7th Pay Last DA Hike Good News: केंद्र सरकार ने पिछली बार दो प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करी थी इसके बाद जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 55% पहुंच गया था अब 6 महीने बाद महंगाई भत्ते में पहले से अधिक बढ़ोतरी होने वाली है सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर चुकी है इसकी सिफारिशें पहली जनवरी 2026 से लागू की जायँगी
7th Pay Last DA Hike Good News
हालांकि अभी तक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो सकती है जानकारी के अनुसार बता दें जनवरी से जून तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ग्राफ को देखते हुए महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत की वृद्धि होने जा रही है यह संभावना 6 महीने के सूचकांक के आधार पर जारी हुई है अखिल भारतीय सूचकांक में 2025 के लिए 0.5 अंक बढ़कर अब 144.0 पर पहुंच गया था जून 2025 में आंकड़े बढ़कर गया है और अब 145 अंकों के स्तर पर संकट हो चुका है।
एआईसीपीई आंकड़ों में हुई वृद्धि
श्रम ब्यूरो विभाग के अनुसार जून 2025 के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल सूचकांक में एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है अभी तक ऑल इंडिया की के 6 महीने के आंकड़े जारी हो चुके हैं जो बताते हैं केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए पहली जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि होने वाली है महंगाई भत्ता अब 55% से बढ़कर 58% होने की संभावना है।
अखिल-भारत समूह-वार सूचकांक जून 2025
खाद्य एवं पेय 148.6
पान, सुपारी, तंबाकू एवं 167.4
नशीले पदार्थ
कपड़े एवं जूते 152.0
आवास 134.6
ईंधन एवं प्रकाश 153.5
विविध 142.0
सामान्य सूचकांक 145.0
कब होगी बढ़ोतरी की घोषणा
संभवत केंद्र सरकार द्वारा अगले महीने में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की घोषणा की जा सकती है केंद्र सरकार ने पिछली बार महंगाई भत्ते में केवल 2% की बढ़ोतरी की थी इसकी एक अहम वजह दिसंबर 2024 के लिए AICPI के आंकड़ों में 0.8 अंक की कमी आ गई थी तब श्रम ब्यूरो द्वारा जारी सूचकांक 143.7 अंकों पर संकलित किया गया था उससे पहले गत वर्ष दिवाली पर महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हुई थी 7वें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल सूचकांक के आधार पर करी जाती है।
कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल सूचकांक तैयार करने की मांग
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अलग से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तैयार करने की मांग की जा रही है बता दें बैंकिंग कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हर साल प्रत्येक 3 महीने यानी कि फरवरी अप्रैल और मई से जुलाई तथा अगस्त से अक्टूबर और नवंबर से जनवरी में संशोधित किया जाता है बता दें अगर जनवरी में मूल्य वृद्धि की जा रही है तो इसका आंशिक भरपाई 12 महीना के बाद हो पाती है महंगाई भत्ते की गणना भुगतान 6 महीने के बजाय हर 3 महीने में किया जाना चाहिए।