Contractual employees Salary Hike: देशभर के संविदा कर्मचारी मानदेय बढ़ोतरी नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की संविदा कर्मचारी हो या फिर अन्य किसी राज्यों के संविदा कर्मचारी हो लगातार मानदेय बढ़ोतरी की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है लेकिन इसी बीच बिहार सरकार ने संविदा पर नियुक्त स्कूलों के रात्रि प्रहरी के लिए बड़ा फैसला किया है उनके मानदेय में 3 गुना से अधिक बढ़ोतरी कर दी है जिसका आदेश जारी हो चुका है यह संविदा कर्मचारी काफी लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे सरकार ने उनकी मांग को पूरा करते हुए बड़ा तोहफा दिया है।
मानदेय में तीन गुना से अधिक हुई बढ़ोतरी
बिहार सरकार की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्य कर रहे रात्रि प्रहरियों के मानदेय में बंपर बढ़ोतरी की है शिक्षा विभाग द्वारा 12 अगस्त 2025 को आदेश जारी कर दिया गया है इनके मानदेय को ₹1500 से बढ़कर ₹10000 कर दिया है अब इन्हें 1500 रुपए के बजाय पूरे ₹10000 दिए जाएंगे जो की एक बड़ी बढ़ोतरी है।
क्यों बढ़ाया गया मानदेय
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला पुस्तक खेल सामग्री और कंप्यूटर जैसी संपत्ति की सुरक्षा के लिए इन रात्रि प्रहरियों की नियुक्ति की गई है पहले इनका मासिक मानदेय केवल ₹1500 था जिसे 18 जून 2018 को बढ़ाकर ₹5000 कर दिया गया था अब इनके मानदेय में संशोधन किया गया है अब ₹5000 से मानदेय बढ़ाकर सीधे ₹10000 करने की स्वीकृति दे दी है इसको लेकर आदेश जारी किया जा चुका है यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इन संविदा कर्मचारियों को 1 अगस्त 2025 से मानदेय दिया जाएगा।
सरकार के फैसले से कर्मचारियों के खिले चेहरे
सरकार ने मंडे में बढ़ोतरी करके इन कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लाडी है सरकार का प्रमुख उद्देश्य विद्यालयों में महंगे उपकरण और संसाधनों की सुरक्षा करना है रात्रि प्राणियों के बेहतर मंडे देकर उनकी जिम्मेदारी और प्रेरणा दोनों बढ़ाई गई हैं मानदेय बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों के चेहरे खिल गए हैं मानदेय बढ़ोतरी से काफी खुश हैं विभाग की ओर से नया आदेश राजकीय गजट में पेश किया जाएगा सभी संबंधित विभागों को सूचना जारी की गई है 1 अगस्त से सभी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।