UP Primary School News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नॉनस्टॉप चर्चा के दौरान स्कूलों को लेकर बड़ी जानकारी दी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि किसी भी विद्यालय को बंद नहीं किया जाएगा सरकार ने तय किया है कि इंटीग्रेटेड केंपस बनाएंगे जहां बच्चों को प्री प्राइमरी से सेकेंडरी लेवल तक की शिक्षा उपलब्ध कराएंगे किसके साथ ही अटल आवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे।
स्कूल नहीं होंगे बंद प्री प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी तक की होगी पढ़ाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में मर्ज किए गए सभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि यहां प्री प्राइमरी की कक्षाएं चलाई जाएगी अगर कैंपस बड़ा है तो यहां सेकेंडरी लेवल तक के लिए इंटीग्रेटेड केंपस बनाए जाएंगे जहां नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी इसके अतिरिक्त हम अभ्युदय विद्यालय पीएम श्री विद्यालय और कम कंपोजिट विद्यालय की संख्या बढ़ाई जाएगी इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को भी अपग्रेड किया जा रहा है यहां अब 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी सरकार ने कहां की जो विद्यालय जाएंगे जहां 50 से संख्या कम है और 1 किलोमीटर के दायरे में है तो उन विद्यालयों को इंटीग्रेटेड किया जाएगा।
संविदा एजुकेटर और शिक्षकों की होगी तैनाती
सीएम योगी ने आगे कहा कि अगर शिक्षकों की संख्या कम है तो यहां शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी हमने कहा है कि 22 छात्रों पर एक शिक्षक जरूर होना चाहिए बाकी आयोग के माध्यम से हम नई भर्ती करने जा रहे हैं ऐसा नहीं है कि स्कूल पेयरिंग सिर्फ उत्तर प्रदेश में हो रहा है बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी स्कूल पेयरिंग हुआ है उसके साथ ही कर्नाटक में भी स्कूल पेयरिंग किया गया है उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तरह ही पेयरिंग कर रहे हैं जिससे अच्छा कैंपस मिल सके साथ ही छात्र शिक्षक अनुपात भी ठीक होना चाहिए जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा सके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्री प्राइमरी स्कूलों के लिए ECCE एजुकेटर की तैनाती कर रहे हैं इसके साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में प्री प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे जहां एक-एक एजुकेटर की तैनाती भी की जाएगी हम प्रदेश में 15 अगस्त से बाल वाटिकाओं की कक्षाएं शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 19000 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नई नियुक्तियां की जाएगी इसके साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद रिक्त चल रहे हैं उनको भी भरेंगे।