UP Govt Fully Funded UK Scholarship 2025 for Top Students: उत्तर प्रदेश सरकार ने अटल बिहारी वाजपेई चिवनिंग छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी है अब इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली छात्रों को हर साल ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने के लिए भेजा जाएगा साथ ही इस योजना का पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार और ब्रिटिश सरकार मिलकर उठेगी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रतिभाशाली तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह स्कीम शुरू की गई है गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई चिवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार स्कॉलरशिप स्कीम को मंजूरी दी दी गई है।
क्या है इस छात्रवृत्ति योजना में?
इस स्कॉलरशिप का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सम्मान में रखा गया है यूपी सरकार ने ब्रिटेन की सरकार के साथ राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय के साथ मिलकर यह स्कीम शुरू की है इस स्कीम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के उन सभी हॉनर छात्रों को मौका मिल सकेगा जो आर्थिक तंगी के कारण विदेशी विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं अब हर साल पांच छात्रों को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित इस विद्यालयों जैसे कि लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इंपीरियल कॉलेज ऑफ़ लंदन किंग्स कॉलेज ऑफ़ लंदन आदि में मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए भेजा जाएगा इस योजना की शुरुआत इसी सत्र से होगी और 2027-28 तक चलने वाली है इसके बाद 30 मार्च 2028 से इसका नवीनीकरण किया जाएगा।
कौन उठायेगा स्कॉलरशिप का खर्च
इस योजना के अंतर्गत प्रति छात्र लगभग 45 से 50 लाख रुपए का खर्च आने वाला है इसमें से आधा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी और बाकी का आधा खर्च ब्रिटेन का FCDO उठाएगी छात्रों को ट्यूशन फीस परीक्षा और शोध शुल्क रहने के लिए महीने का खर्चा और इकोनॉमी क्लास का हवाई टिकट भी फ्री दिया जाएगा छात्रों का चयन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा ब्रिटेन के बीच हुए समझौते के आधार पर होगा यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी ताकि सबसे योग्य छात्रों को इसमें मौका मिल सके चुने हुए छात्र एक साल के मास्टर कोर्स के लिए ब्रिटेन जा सकेंगे। इस योजना से उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लिए एक अच्छा मौका मिलने वाला है जो आर्थिक रूप से तंग होने के कारण विदेश में पढ़ाई का सपना छोड़ देते हैं उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम ऐसे छात्रों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देगा ही साथ ही प्रदेश के युवाओं को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा अवसर भी देगा।