UPTET Exam 2025 Eligibility Criteria: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कई सालों बाद समाप्त हुआ है उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवार लंबे समय से यूपीटीईटी की तारीखों का इंतजार कर रहे थे 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पहला पेपर आयोजित किया जाएगा जिसमें पहली बार बड़ा बदलाव होगा।
पहली बार नहीं दे पाएंगे पहले पेपर की परीक्षा
अब तक बीएड अभ्यर्थी प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले पेपर में बीएड अभ्यर्थी शामिल नहीं किए जाएंगे केबल डीएलएड बीएलएड या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले पेपर में शामिल हो सकते हैं सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक बनने पर रोक लगा दी है इसके बाद अब यह अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में भी शामिल नहीं हो सकेंगे।
यूपीटीईटी पेपर 1 में शामिल होने के लिए जरूरी होगी यह पात्रता मानदंड
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 में शामिल होने के लिए स्नातक के साथ 2 साल का बीटीसी या डीएलएड या फिर बीएलएड डिप्लोमा होना चाहिए B.Ed डिग्री धारक प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे B.Ed अभ्यर्थी केवल पेपर 2 में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए स्नातक के साथ 2 साल का बीटीसी या बीएड डिप्लोमा होना चाहिए तभी वे उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा के दूसरे पेपर में शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षा पैटर्न की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा पैटर्न में बदलाव की संभावना बहुत कम नजर आ रही है आयोग ने TGT के सिलेबस में भी कोई बदलाव नहीं किया है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित कराई जाएगी जिसमें प्रत्येक पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी गलत उत्तर देने पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।
यूपीटीईटी के लिए पासिंग मार्क्स
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पासिंग मार्क्स की बात की जाए तो सामान्य और आरक्षित वर्गों के लिए अलग-अलग पासिंग मार्क्स निर्धारित किए गए हैं जनरल कैटेगरी के लिए 150 में से 90 मार्क्स यानी की 60% नंबर लाने होंगे तो वहीं आरक्षित वर्गों के लिए 150 में से 82 नंबर पर पास माना जाएगा 55% अंक आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को लाने होंगे तो वह परीक्षा में पास माने जाएंगे परीक्षा प्रमाण पत्र की वैलिडिटी आजीवन रहेगी एक बार परीक्षा पास करने के बाद आने वाले सभी शिक्षक विज्ञापनों में शामिल हो सकते हैं।
UPTET 2025 नोटिफिकेशन कब आएगा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी संभावित नोटिफिकेशन डेट की बात की जाए तो विस्तृत नोटिफिकेशन अक्टूबर या नवंबर में जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि तैयारी के लिए काफी कम समय मिलने वाला है आधिकारिक नोटिफिकेशन की अन्य सभी अपडेट के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं।